
कुछ देर बाद,
खुराना इंडस्ट्रीज,
एक ब्लैक कार आ कर रुकती है और उसमें से आशी बड़े attitude के साथ बाहर निकलती है और सीधा अंदर जाती है, उसे कोई भी नहीं रोकता क्योंकि आशी एक बार पहले भी काव्यांश के ऑफिस में आ चुकी थी और सबको पता था कि ये उनके boss की wife है और उनकी लेडी बॉस।
सब लोग बस आशी को देखते ही रह जाते है क्योंकि आशी इस वक्त लग ही इतनी ज्यादा खूबसूरत थी, उसने इस वक्त skyblue color की औरगंजा की साड़ी पहन रखी थी।
गले में white डायमंड का एक बहुत ही सुंदर पतला सा नेकलेस और उसकी मैचिंग के ईयरिंग, हाथों में skyblue and white color की चिड़िया पहन रखी थी। माथे पर एक छोटी सी बिंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग भर रखी थी और बाकी कसर पूरा करता उसके चेहरे पर एक अलग ही नूर और attitude था।
वो बड़े ही attitude के साथ जा रही थी, काव्यांश का सेकेट्री आशी को काव्यांश की प्राइवेट lift में ले कर जाता है कुछ ही देर में वो lift उस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंच जाती है जहां पर काव्यांश का केबिन था। यहां पर आने की परमिशन किसी को नहीं थी कुछ लोगों को छोड़ कर।
वो सेकेट्री आशी को काव्यांश की कैबिन में छोड़ कर वहां से चला जाता है, आशी भी बड़े attitude के साथ अंदर जाती है उसने डोर नॉक नहीं किया था वो जैसे ही डोर के पास पहुंचती है वो अपने आप ही खुल जाता है। आशी सीधा जा कर काव्यांश को उसके कॉलर से पकड़ कर अपने करीब कर लेती हैं।
How dare you तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरे साथ इतना सब कुछ करने की, सच में तुम एक नंबर के बेशर्म, ठरकी और निहायती लु*** उसने इतना बोला ही था कि काव्यांश उसके मुंह पर हाथ रख कर उसका मुंह बंद कर देता हैं।
चुप बिल्कुल चुप क्या बोले जा रही हो, काव्यांश ने अपने दांत भींचते हुए कहा।
*अभे चल परे हठ "एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी" तुम तो बड़े जालिम इंसान निकले अरे नहीं नहीं इंसान नहीं दानव हो दानव, इतना बोल कर आशी एक गहरी सांस लेती हैं।
काव्यांश तो बस आँखें फाड़े अपनी इस पागल बीवी को देखता ही रह जाता है जिसने उसकी बोलती ही बंद कर दी थी।
हाय रे मोरी किस्मत, यो कीठे ब्याह करवा दियो म्हारा घरवाला ने, केसों बेशर्म बिंद मिल्यो है मन "म्हारा तो कर्म फुटगा" आशी ने एक हाथ से काव्यांश की कॉलर और एक हाथ से अपना सिर पकड़ते हुए कहा "!!
What क्या बोला तुमने अभी, क्या मुझे कोई गाली दी तुमने अभी, काव्यांश ने कन्फ्यूज़ होते हुए कहा... "हा तुम तो बस अब बोलो जब बोलना था तब तो बोले नहीं "" अरे अरे तुम बोलते भी क्यों तब, तुम्हे तो उस वक्त अपनी नजरों से मेरा बलात्कार जो करना था..!!!
आशी ने इतना बोला ही था कि तभी उसके कानों में किसी सामान के टूटने की जोर से आवाज आती है जिससे आशी अपने दोनों हाथ अपने कानों पर रख लेती हैं।
Oh just shut up, काव्यांश ने टेबल पर पड़ा पानी का जग नीचे जमीन पर पटकते हुए जोर से चिल्लाते हुए कहा।
"तुम्हें पता भी है तुम क्या बोले जा रही हो , उसने आशी को इसके कंधे से पकड़ते हुए कहा..
I think मुझे यहां से चलना चाहिए, "ये आवाज़ सुनते ही आशी तुरंत पीछे मूड कर देखती है जहां पर रोहित खड़ा था. वो आवाज़ किसी की नहीं बल्कि रोहित की ही थी जो पता नहीं कब से काव्यांश के केबिन में था और जो अभी अभी हुआ वो अच्छे से सुना भी और देखा भी.
Hello bhabhi "यार तुम दोनों पति पत्नी के बीच का मैटर है इस लिए मुझे चलना चाहिए, bro बाकी का प्रॉजेक्ट हम बादमें डिस्कस कर लेंगे इतना बोल कर रोहित वहां से बाहर चला जाता हैं।
रोहित को देख कर भी जैसे आशी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा हो, वो फिर से काव्यांश की तरफ देखती है और उस पर अपनी पकड़ मजबूत बना लेती है "बड़ा शौक है ना तुम्हें मुझे बिना कपड़ो के देखने का आशी ने काव्यांश के चेहरे पर अपनी अंगुलियों को चलाते हुए बड़े सेडक्टिव voice में कहा "आज कल में देख रही हूं, मुझे देख कर तुम्हारी नियत ख़राब होने लगी है.
क.. क्या बकवास कर रही हो तुम, काव्यांश ने अटकते हुए कहा।
चलो छोड़ो ये सब और तुम मुझे kiss करो, "क्या क्या कहा तुमने, काव्यांश ने आशी की बात सुन कर चिल्लाते हुए कहा
क्या हुआ तुम इतना चिल्ला क्यों रहे हो, तुम्हें तो खुश होना चाहिए ना आखिर कार तुम्हारे मन की इच्छा जो पूरी करने को बोल रही हु।
आशी के मुंह से अपने लिए ये सब सुन कर काव्यांश आशी के हाथ अपने कंधे से हटाता है और उसका गला पकड़ लेता है "how dare you" तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बारे में ऐसी बात सोचने की भी समझती क्या हो तुम अपने आप को।
mrs. Aashi kavyansh khurana इतना बोल कर आशी अपने दांत दिखा देती हैं।
Sorry guys इतने दिन चैप्टर नहीं आया लेकिन अब से में रोज चैप्टर देने की कोशिश करूंगी।।
कुछ देर बाद, खुराना इंडस्ट्रीज, एक ब्लैक कार आ कर रुकती है और उसमें से आशी बड़े attitude के साथ बाहर निकलती है और सीधा अंदर जाती है, उसे कोई भी नहीं रोकता क्योंकि आशी एक बार पहले भी काव्यांश के ऑफिस में आ चुकी थी और सबको पता था कि ये उनके boss की wife है और उनकी लेडी बॉस। सब लोग बस आशी को देखते ही रह जाते है क्योंकि आशी इस वक्त लग ही इतनी ज्यादा खूबसूरत थी, उसने इस वक्त skyblue color की औरगंजा की साड़ी पहन रखी थी। गले में white डायमंड का एक बहुत ही सुंदर पतला सा नेकलेस और उसकी मैचिंग के ईयरिंग, हाथों में skyblue and white color की चिड़िया पहन रखी थी। माथे पर एक छोटी सी बिंदी, गले में मंगलसूत्र और मांग भर रखी थी और बाकी कसर पूरा करता उसके चेहरे पर एक अलग ही नूर और attitude था। वो बड़े ही attitude के साथ जा रही थी, काव्यांश का सेकेट्री आशी को काव्यांश की प्राइवेट lift में ले कर जाता है कुछ ही देर में वो lift उस बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर पहुंच जाती है जहां पर काव्यांश का केबिन था। यहां पर आने की परमिशन किसी को नहीं थी कुछ लोगों को छोड़ कर। वो सेकेट्री आशी को काव्यांश की कैबिन में छोड़ कर वहां से चला जाता है, आशी भी बड़े attitude के साथ अंदर जाती है उसने डोर नॉक नहीं किया था वो जैसे ही डोर के पास पहुंचती है वो अपने आप ही खुल जाता है। आशी सीधा जा कर काव्यांश को उसके कॉलर से पकड़ कर अपने करीब कर लेती हैं। How dare you तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई, मेरे साथ इतना सब कुछ करने की, सच में तुम एक नंबर के बेशर्म, ठरकी और निहायती लु*** उसने इतना बोला ही था कि काव्यांश उसके मुंह पर हाथ रख कर उसका मुंह बंद कर देता हैं। चुप बिल्कुल चुप क्या बोले जा रही हो, काव्यांश ने अपने दांत भींचते हुए कहा। *अभे चल परे हठ "एक तो चोरी ऊपर से सीना जोरी" तुम तो बड़े जालिम इंसान निकले अरे नहीं नहीं इंसान नहीं दानव हो दानव, इतना बोल कर आशी एक गहरी सांस लेती हैं। काव्यांश तो बस आँखें फाड़े अपनी इस पागल बीवी को देखता ही रह जाता है जिसने उसकी बोलती ही बंद कर दी थी। हाय रे मोरी किस्मत, यो कीठे ब्याह करवा दियो म्हारा घरवाला ने, केसों बेशर्म बिंद मिल्यो है मन "म्हारा तो कर्म फुटगा" आशी ने एक हाथ से काव्यांश की कॉलर और एक हाथ से अपना सिर पकड़ते हुए कहा "!! What क्या बोला तुमने अभी, क्या मुझे कोई गाली दी तुमने अभी, काव्यांश ने कन्फ्यूज़ होते हुए कहा... "हा तुम तो बस अब बोलो जब बोलना था तब तो बोले नहीं "" अरे अरे तुम बोलते भी क्यों तब, तुम्हे तो उस वक्त अपनी नजरों से मेरा बलात्कार जो करना था..!!! आशी ने इतना बोला ही था कि तभी उसके कानों में किसी सामान के टूटने की जोर से आवाज आती है जिससे आशी अपने दोनों हाथ अपने कानों पर रख लेती हैं। Oh just shut up, काव्यांश ने टेबल पर पड़ा पानी का जग नीचे जमीन पर पटकते हुए जोर से चिल्लाते हुए कहा। "तुम्हें पता भी है तुम क्या बोले जा रही हो , उसने आशी को इसके कंधे से पकड़ते हुए कहा.. I think मुझे यहां से चलना चाहिए, "ये आवाज़ सुनते ही आशी तुरंत पीछे मूड कर देखती है जहां पर रोहित खड़ा था. वो आवाज़ किसी की नहीं बल्कि रोहित की ही थी जो पता नहीं कब से काव्यांश के केबिन में था और जो अभी अभी हुआ वो अच्छे से सुना भी और देखा भी. Hello bhabhi "यार तुम दोनों पति पत्नी के बीच का मैटर है इस लिए मुझे चलना चाहिए, bro बाकी का प्रॉजेक्ट हम बादमें डिस्कस कर लेंगे इतना बोल कर रोहित वहां से बाहर चला जाता हैं। रोहित को देख कर भी जैसे आशी को कोई फर्क ही नहीं पड़ा हो, वो फिर से काव्यांश की तरफ देखती है और उस पर अपनी पकड़ मजबूत बना लेती है "बड़ा शौक है ना तुम्हें मुझे बिना कपड़ो के देखने का आशी ने काव्यांश के चेहरे पर अपनी अंगुलियों को चलाते हुए बड़े सेडक्टिव voice में कहा "आज कल में देख रही हूं, मुझे देख कर तुम्हारी नियत ख़राब होने लगी है. क.. क्या बकवास कर रही हो तुम, काव्यांश ने अटकते हुए कहा। *चलो छोड़ो ये सब और तुम मुझे kiss करो, "क्या क्या कहा तुमने, काव्यांश ने आशी की बात सुन कर चिल्लाते हुए कहा* क्या हुआ तुम इतना चिल्ला क्यों रहे हो, तुम्हें तो खुश होना चाहिए ना आखिर कार तुम्हारे मन की इच्छा जो पूरी करने को बोल रही हु। आशी के मुंह से अपने लिए ये सब सुन कर काव्यांश आशी के हाथ अपने कंधे से हटाता है और उसका गला पकड़ लेता है "how dare you" तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई मेरे बारे में ऐसी बात सोचने की भी समझती क्या हो तुम अपने आप को। mrs. Aashi kavyansh khurana इतना बोल कर आशी अपने दांत दिखा देती हैं।
Sorry guys इतने दिन चैप्टर नहीं आया लेकिन अब से में रोज चैप्टर देने की कोशिश करूंगी।।


Write a comment ...